छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां पर प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की है. हालांकि, इस मामले में कैशियर की शिकायत पर गंज पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से राजधानी में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात दोपहर बाद एक-डेढ़ बजे के करीब हुई है. इस दौरान शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कैशियर का काम करने वाले आकाश यादव 10 लाख रुपए लेकर गुढ़ियारी पड़ाव से देवेंद्र नगर बैंक जा रहा था. जहां गुढियारी पड़ाव से चूनाभट्ठभ् के पास एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाली ढलान के पास बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोक लिया. उसके बाद हथियार की नोंक पर उसके पास रखे रुपए लूट लिए.
CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाल रही पुलिस
इस दौरान हथियार बंद बदमाशों ने पीड़ित आकाश के साथ मारपीट भी की है.वही, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने राजधानी से सटे रायपुर के सीमावर्ती जिलों में नाकेबंदी कर दी गई है, जिससे कि लुटेरों को जिले से बाहर जाने से रोका जा सके. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है.
रुपए से भरा बैग रास्ते में गिरा, बाइक सवार लेकर हुए फरार
बता दें कि बालोद जिले में एक कारोबारी का रुपए से भरा बैग सड़क पर गिर गया. वहीं, उस बैग में 25 लाख रुपए थे, जिसे कारोबारी बैंक में जमा करने जा रहा था. उस दौरान बैग रास्ते में गिर गया. जानकारी के मुताबिक चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और बालोद शहर के होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सांखला सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक जमा करने जा रहा था. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया.वहीं, समकित जब बैंक पहुंचा तब उसको बैग गायब होने की जानकारी हुई. इसकी सूचना उसने अपने पिता और पुलिस को दी. पुलिस ने जांच-पड़़ताल शुरू की और सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार महिला और पुरुष बैग उठाकर जाते हुए दिखाई दिए. हालांकि, पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों की पहचान कर तलाश की जा रही है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।