पति गया विदेश 4 बच्चों की माँ को चढ़ा इश्क तो चार बच्चों के पिता से रचाई शादी, पहुंचे थाने
सिलाव (नालंदा) चार-चार बच्चों के मां-बाप पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि दोनों अपने परिवार को दरकिनार कर एक दूजे के साथ जिंदगी व्यतीत करने के लिए पहले से शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका कोर्ट से शादी के बंधन में बंधकर थाना पहुंच गए।
मामला सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमा गांव का है, जहां संजय चौधरी अपनी धर्मपत्नी रिंकू देवी और चार बच्चों को छोड़कर पड़ोस के ही कृष्ण चौधरी की पत्नी से दिल लगा बैठा।
वहीं, प्रेमिका खुद भी चार बच्चों की मां है, उसके पति की गैरमौजूदगी में संजय से प्यार कर बैठी और दोनों अपने अपने बच्चों की भविष्य की चिंता न कर प्यार में दीवाने हो गए और एक दूजे के संग जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया।
शनिवार को प्रेमी प्रेमिका के साथ-साथ संजय चौधरी की धर्म पत्नी रिंकू देवी अपने सास तथा नैहर के स्वजन के साथ थाने पहुंची।
पत्नी रिंकू देवी एवं उसका सास ने बताया कि पड़ोसी महिला रेखा देवी, जिसका पति सउदिया में काम करने गया हुआ है, वह चार बच्चे की मां है, उसने अपने पति की गैरमौजूदगी में उसके (रिंकू के) पति को अपने प्रेमजाल में फांस लिया है।
इस बात का जब हमलोंगों ने विरोध जताया तो पूरे घर वाले के साथ मारपीट भी करने को उतारू हो जाता है। कहा कि जब मामला हद से पार कर गया है तो हमलोग इंसाफ के लिए थाने पहुंचे हैं।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका कोर्ट में शादी करने की बात बता रहे हैं और दोनों साथ रहने के लिये राजी हैं। बताया कि प्रेमी संजय चौधरी दोनों पत्नियों को रखने की बात कह रहा है, मामले की पड़ताल की जा रही है।
बता दें की ऐसा ही मामला इसी थाना क्षेत्र के दुलरुआ बिगहा गांव का भी है, जहां चार बच्चों की मां एक पड़ोसी के साथ प्रेम-प्रसंग में फरार बताई जाती है।
जानकारी के अनुसारख् फरार हुई महिला का पति शुक्रवार को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए सिलाव थाना पहुंचा था।
हालांकि, इस मामले में थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।