हमीरपुर : हमीरपुर जिले में पत्नी अनीता ने पति अरविंद की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। फिर पुलिस को सूचना दी कि बदमाश घर में घुस आए और मर्डर करके भाग गए। जांच में पता चला कि अरविंद शराब पीकर पत्नी को चाकू से मारने की कोशिश कर रहा था। पत्नी ने अपनी जान बचाने को पति मार दिया।
हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के मोतीनगर में रहने वाले 42 वर्षीय अरविंद का शव उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। दीवारों पर खून के छींटे इस बात की गवाही दे रहे थे कि हत्या कितनी बेरहमी से की गई थी। घर में चीख-पुकार मच गई, और पत्नी अनीता खुद को पीड़िता साबित करने की कोशिश में जुट गई। उसने पुलिस और ग्रामीणों के सामने रो-रोकर दावा किया कि नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर उसके पति की हत्या कर दी और उसे भी घायल कर दिया।
अनीता ने अपने बेटे दिनेश को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है, उसे डॉक्टर के साथ घर बुलाया। जब दिनेश घर पहुंचा तो वहां का मंजर देख सन्न रह गया, उसका पिता खून में लथपथ मृत अवस्था में पडा था और उसकी मां भी चोटिल दिख रही थी। मां की बातों पर यकीन कर उसने भी पुलिस को नकाबपोश बदमाशों वाली कहानी बताई।
घटना की सूचना मिलते ही मुस्करा पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। साक्ष्यों की गहन जांच के बाद पुलिस को इस ‘मनगढ़ंत कहानी’ पर शक हुआ। घर के दरवाजे खिड़कियां बिना किसी जबरदस्ती के बंद थे और बाहर से किसी के घुसने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके अलावा, अनीता के शरीर पर लगी चोटें भी खुद से बनाये गए लग रहे थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा सच सामने आ गया।
पुलिस जांच में पता चला कि अरविंद शराब पीकर पत्नी को चाकू से मारने की कोशिश कर रहा था। पत्नी अनीता ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि घरेलू विवाद में पति अरविंद शराब पीकर उसको चाकू से मारने की कोशिश कर रहा था जिसके चलते उसने खुद ही अपने पति की हत्या कर दी थी। चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसने पति को मौत के घाट उतारा और फिर खुद को चोट पहुंचाकर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की झूठी कहानी रची। उसने सोचा था कि अगर मामला डकैती और हत्या का लगेगा, तो पुलिस कभी उस पर शक नहीं करेगी।
पुलिस ने अनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया।