तेज हवा के चलते गिरी झोपड़ी तीन लोगो को आयी गंभीर चोट।
खवर जनपद कासगंज के थाना
अमापुर से है जहा आज अमापुर कस्वे के इस्लामनगर निवासी गरीव भीमसेन अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था।प्रकृति ने गरीव के ऊपर कहर बरपाते हुए रात में अचानक तेज झोंको से आई बरसात में गरीव भीमसेन जो झोपड़ी मे अपने परिवार के साथ अपना जीवन काट रहा था उसकी झोपड़ी मे लगी दीवार गिरने से 03 लोगों के चोटें आई। जिसमें नैकसी देवी के ऊपर ईंटे गिरने से शरीर में काफी चोट लग गई वहीं चपेट में आई लडकी कु0 रीना के भी चोटे आयी हैं। पीड़ित लोगों की मद्त के लिए लोगो ने क्षेत्रीय लेखपाल से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाये जाने की माँग की हैं।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़