आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा मसाना ने कहा है कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर सुशील गुप्ता मिलनसार एवं हर बिरादरी के दु:ख-सुख के साथी हैं।
डॉ. सुशील गुप्ता ने कभी भी बदले की भावना से कोई कार्य नहीं किया। सुशील गुप्ता ने जनहित में जो कहा है, उसे ईमानदारी से कर दिखाया है। इस अवसर पर विक्रमजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि जनता के सहयोग व समर्थन से डा. सुशील गुप्ता भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर लोगों द्वारा विक्रम जी सिंह चीमा का जोरदार स्वागत कर उन्हें अपना सहयोग दिया।