अवैध शस्त्र फैक्ट्री, शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार।
थाना सुन्न गढ़ी के अन्तर्गत पुलिस एवं एस ओ जी टीम के संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त चरन सिंह पुत्र गरीब दास निवासी ग्राम अजीज पुर थाना गंजडुंडवारा , कासगंज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना सुन्न गढ़ी में मुअसं ६२/२३ के अन्तर्गत धारा ५/२५आर्म एक्ट के तहत दर्ज किया गया है तथा अभियुक्त के पास से चार अवैध तमंच्चे ,३१५ बोर , एक बन्दूक १२बोर , चार अधबने तमंचे एक जिन्दा और ०२खोखा कारतूस ३१५बोर , तीन नाल व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। बताया जाता है कि अभियुक्त ग्राम सुन्न गढ़ी से गंगा की तरफ मढी मंदिर के आगे कटरी के जंगल में अवैध रूप से शस्त्र बनाता था । पुलिस टीम में नि.अनूप कुमार भारती ,एस ओ जी प्रभारी , थाना ध्यक्ष सुन्न गढ़ी उपनिरीक्षक पुत्तू सिंह ,है.का.१४६ ब्रज मोहन ,का.१११५ मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।