तहबाजारी, मंगल बंजारी तथा टिर्री एवं ऑटो रिक्शा से ठेके के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली
एटा। जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए नगरपालिका एटा की नगर विकास मंत्री से लिखित शिकायत की गई है।
अपराध निरोधक समिति ने गंभीर आरोप लगाया है कि नगरपालिका एटा पर आम जनमानस के प्रति कर्तव्य परायणता पर भ्रष्टाचार की परत चढ़ती जा रही है जिसमें मुख्य रूप से शहर में लग रही तहबाजारी, मंगल बंजारी तथा टिर्री एवं ऑटो रिक्शा पर अवैध वसूली ठेके के नाम पर की जा रही है।
अपराध निरोधक समिति ने गंभीर आरोप लगाया है कि इस अवैध वसूली के लिए नगरपालिका की किसी भी बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास नहीं हुआ है लेकिन फिर भी वसूली की जा रही है।
बता दें जबसे नए चेयरमैन ने नगरपालिका एटा के अध्यक्ष पद की बागडोर संभाली है तबसे मंगल बाजार से लेकर ऑटो , ई-रिक्शा स्टैंड से अवैध वसूली के मामले चर्चा का केंद्र बने हुए है, ठेके के नाम पर अवैध वसूली का मामला इतना गरमाया था कि किसान संगठन से लेकर सामाजिक संगठनों ने जमकर इसका विरोध किया था और फिर प्रशासन ने इस अवैध वसूली के मामले पर हस्तक्षेप किया था।