प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में बैंकों की अहम भूमिका, जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को किया सम्मानित
एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकर्स की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने के इच्छुक लाभार्थियों को बैंकों द्वारा सहज एवं सुलभ ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आमजन इस योजना से आसानी से जुड़ पा रहे हैं। उन्होंने बैंकर्स से आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए प्रत्येक पात्र आवेदक को समयबद्ध ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि योजना का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के नरेंद्र देव, पवन शर्मा एवं सचिन वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के विकास कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के विजेंद्र कुमार तथा केनरा बैंक के अजय जोया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी नेडा/ उप जिलाधिकारी पीयूष रावत ने बताया कि अब तक
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 132,
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 68,
केनरा बैंक द्वारा 42, तथा
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 41
लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से आच्छादित किया गया है, उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन में बैंकर्स का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। बैंकों की सक्रिय सहभागिता से जिले में अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जुड़कर स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं तथा बिजली खर्च में भी बचत कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा को अपनाकर आत्मनिर्भर एवं पर्यावरण-संवेदनशील भारत के निर्माण में सहभागी बने इस दौरान कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश मौर्य,अपर उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में बैंकों की अहम भूमिका, जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को किया सम्मानित
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
