विक्ट्री का साइन दिखाते हुए सीएम योगी ने कहा, “नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ” प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे.
सीएम ने आगे कहा, “प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं.”
उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें.”
वहीं वोट डालने से पहले सीएम योगी ने कहा, “अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें।
