अपराधउत्तर प्रदेशएटाव्यापारस्वास्थ्य

एटा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 01 अभियुक्त नकली दवा व पैकिंग मटेरियल सहित गिरफ्तार

एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 01 अभियुक्त नकली दवा व पैकिंग मटेरियल सहित गिरफ्तार।

स्वास्थ विभाग व जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध दवा बनाने वाले व बिक्री करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22-12-22 को मुखविर की सूचना पर 01 अभियुक्त सुशील पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा को अभियुक्त के घर से 07 वन्डल निर्मित व विनिर्मित नकली दवा व पैकिंग मटेरियल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0 923/2022 धारा 419, 420, 274, 275, 276 भादवि0 व 18/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. सुशील पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला भगीपुर थाना को0 नगर एटा

*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. शशिकान्त प्रतिहार पुत्र महेन्द्र पाल प्रतिहार निवासी माता मन्दिर के सामने भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा

*बरामदगी –*
07 वन्डल निर्मित व विनिर्मित नकली दवा व पैकिंग मटेरियल।

*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना को0 नगर एटा
1- ड्रग्स इन्सपैक्टर श्री दीपक कुमार औषधि निरीक्षक हाथरस
2- रमेशचन्द डीआई कासगंज
3- राजकिशोर औषधी अनुसेवक
4- पंकज कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी एटा अधिकारी
5- उ0नि0 श्री अनुरुद्द सिंह थाना को0 नगर एटा
6- म0का0 शालू रानी थाना को0 नगर एटा।

Back to top button