आमजन तक आपरेशन जागृति की पहुंच बढ़ाने तथा इसे और अधिक प्रभावी बनाए जाने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर मीडिया बन्धुओं के साथ आयोजित की गई बैठक
प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रबुद्ध सदस्यों से लिए गए सुझाव तथा आपरेशन जागृति को और भी बेहतर आयाम देने में मांगा सहयोग
एटा। पुलिस लाइन्स स्थित बहुद्देशीय हाल में जनपद के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम आपरेशन जागृति को और अधिक ढंग से प्रभावी बनाये जा सकने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की जो अहम भूमिका है उसके बारे में समीक्षात्मक वार्ता की गई। तत्पश्चात विभिन्न अखबारों एवं चैनलों के प्रतिनिधियों से आपरेशन जागृति को और भी प्रभावी बनाए जाने के संबंध में सुझाव मांगे गए तथा जनपद स्तर पर उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल, पीआरओ राकेश कुमार सरोज तथा जनपदीय सोशल मीडिया सेल में तैनात सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।