पत्र सूचना कार्यालय द्वारा ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ के आयोजन के क्रम में वाराणसी में ‘वार्तालाप कार्यक्रम’ (मीडिया कार्यशाला) का किया गया आयोजन
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को ‘काशी तमिल संगमम’ के माध्यम से पुनर्जीवित करने का किया है प्रयास: डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन।*
*’काशी तमिल संगमम’ का आयोजन उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को प्रदान करता है बल: श्री एस. राजलिंगम, मंडलायुक्त, वाराणसी।*
*मीडिया कार्यशाला में केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु बनाई जा रही नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी दी गयी जानकारी।*
पत्र सूचना कार्यालय द्वारा ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ के आयोजन के क्रम में आज वाराणसी में ‘वार्तालाप कार्यक्रम’ (मीडिया कार्यशाला) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 100 पत्रकारों द्वारा भागीदारी की गयी। मीडिया कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी के मंडलायुक्त श्री एस. राजलिंगम ने संबोधित किया।
कार्यशाला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्र, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार बख्शी तथा पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल ने भी भाग लिया।
मीडिया कार्यशाला में ‘काशी तमिल संगमम’ के आयोजन के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई जिसमें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, बैंकों में जनता के अनक्लेमड एसेट्स के निस्तारण संबंधी प्रयास आदि शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है। श्री मिश्र ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को ‘काशी तमिल संगमम’ के माध्यम से पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा काशी के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और इसी का परिणाम है कि पिछले 4 वर्षों में काशी में लगभग 26 करोड़ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आगमन हुआ, जो की वाराणसी के सांस्कृतिक आकर्षण को दर्शाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वाराणसी के मंडलायुक्त श्री राजलिंगम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन उत्तर एवं दक्षिण भारत की संस्कृत आदान-प्रदान परंपरा की परंपरा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को भी बल प्रदान करती है। मंडलायुक्त ने कहा कि यह काशी एवं रामेश्वरम का आकर्षण ही है कि उत्तर भारत के लोगों को दक्षिण भारत एवं दक्षिण भारत के लोगों को उत्तर भारत की यात्रा के लिये प्रोत्साहित करती है। मंडलायुक्त ने कहा कि उत्तर एवं दक्षिण भारत के बीच यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान सदियों पुराना है और ‘काशी तमिल संगमम’ के माध्यम से यह एक नये रूप में दिख रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री प्रभाकर सिंह ने कहा काशी तमिल संगमम के आयोजन से दोनों स्थानों के लोगों को एक दूसरे के महान विभूतियों जिनका राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है तथा यह हमारी सांस्कृतिक एकता को बल प्रदान करता है।
मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुये काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसके चलते इसकी जिम्मेदारियां भी एक सजग प्रहरी के रूप में है। उन्होंने कहा की पत्रकारिता का राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। श्री अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता स्वतंत्र और निष्पक्ष होनी चाहिए तथा उसे सरकार एवं जनता के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से प्रशासन को अवगत कराना तथा प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराना पत्रकारिता का मूल है।
कार्यशाला में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार बख्शी द्वारा भी भागीदारी की गई। श्री बख्शी ने वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों में पड़े हुए अनक्लेमड एसेट्स के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा इस अनक्लेमड एसेट्स को प्राप्त किए जाने के तरीके के बारे में ही जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला को पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल द्वारा भी संबोधित किया गया। निदेशक श्री शुक्ल द्वारा कार्यशाला में भाग लेने के लिये सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया गया।
*DKS*
