बरेली:
बरेली निवासी ओमशरण मौर्य ने अय्याशी क़े फेर में अपनी पत्नी अमरवती को मौत की नींद सुला दिया। उसने धर्मपत्नी को उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरी देवी मंदिर के दर्शन कराए, फिर लौटते वक्त रास्ते में उसकी हत्या कर दी। अब पति अरेस्ट है।
प्रेम का अंधा मोड़..
ओमशरण पहले से शादीशुदा था लेकिन अवैध सम्बन्ध क़े चलते उसने हाल ही में एक महिला से लव मैरिज की थी। प्रेमिका की शर्त थी कि “पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाओ, तभी मैं तुम्हारे साथ रहूंगी।” माना जा रहा है कि इसी दबाव में आकर ओमशरण ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
घटनास्थल पर संदेह के बादल…
यह घटना ग्रंथी गांव के पास आंवला-वजीरगंज मार्ग पर हुई। शुरुआत में इसे लूटपाट का मामला बताया गया, लेकिन पति को सिर्फ मामूली चोटें और पत्नी की मौत ने पुलिस को संदेह में डाल दिया।
जांच में खुलते रहस्य…
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया, “घटना के शुरुआती साक्ष्य लूट का समर्थन नहीं करते। पति की कहानी में कई विरोधाभास हैं।”
– घटना की गहन जांच जारी है। तीन विशेष टीमों का गठन हुआ है। प्रेमिका से भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है।
#truestory
