पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में गोकशी की दो घटनाओं में फरार 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
एटा– कोतवाली देहात और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में करीब चार माह पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की 02 घटनाओं में वांछित 25000 रुपए का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा इंटेलिजेंस विंग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 4 माह पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना में वांछित चल रहे 25,000 रुपए के इनामिया अभियुक्त आमिर पुत्र अबरार उम्र करीब 22 वर्ष को उसके घर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद एटा में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. आमिर पुत्र अबरार हाल पता खड्डा कॉलोनी एक्सटेंशन जैतपुर थाना कालिंदी कुंज दिल्ली मूल पता कस्बा व थाना सैद नगली कुरैशी आन जनपद अमरोहा।
नोट- उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे 14 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।