एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जुमे की नमाज के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
__________
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में, जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अपराधियों के चिह्निकरण एवं आम जन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के दृष्टिगत, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। साथ ही लोगों से ईंट, पत्थर, कांच की बोतल जमा न करने की अपील की गई, चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सामग्री रखता पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई करेगी।