टीम इंडिया के कप्तान मुश्किल है. बात हो रही है शिखर धवन (shikhar dhawan) की, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. धवन भले ही टीम की कप्तानी करने वाले हैं, मगर वो मुश्किल में है. दरअसल अब वो एक ही फॉर्मेट में खेलते हैं. टी20 और टेस्ट में धवन जगह नहीं बना पा रहे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वो कुछ खास भी नहीं कर पाए थे. धवन के लिए यह चिंता की बात है. मौजूदा टीम में 3 ओपनर्स और है. ऐसे में शिखर धवन के लिए मुश्किल होने वाली है. अब अगर धवन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो हो सकता है कि वनडे टीम से भी उनका पता कट सकता है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।