क्रिकेटखेल

India vs South Africa T20 Match Report: गायकवाड़ और इशान ने बचाई उम्मीद, साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने दी 48 रन से मात

India Vs South Africa: 3rd T20

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और इशान किशन की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में अपनी उम्मीद को भी बचा लिया है. भारत ने 48 रन से तीसरा मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज को 2-1 कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेहमान टीम को 180 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 131 रन ही बना सकी. यही नहीं ऋषभ पंत इस साल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत को पहली जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए हैं. भारत ने इस साल अभी कुल 19 मैच खेले. जिसमें भारत ने रोहित की कप्तानी में सभी 11 मैच जीते थे. वहीं उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली, केएल राहुल भारत को जीत नहीं दिला पाए थे.

गायकवाड़ और इशान की बीच लाजवाब साझेदारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए. गायकवाड़ और इशान किशन ने 97 रन की लाजवाब साझेदारी करके भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. गाकयवाड़ ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 35 गेंदों में 57 रन और इशान ने 35 गेंदों में 54 रन जड़े. तीसरे मैच में एक बार फिर श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत फ्लॉप रहे. अय्यर ने 14 रन और पंत ने 6 रन बनाए. सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद एक समय भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने एक छोर को संभाला और 31 रन की नाबाद पारी खेली. लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक इस मैच में सिर्फ 6 रन ही बना पाए.

पटेल और चहल ने बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय गेंदबाजों ने भी पिछले 2 मैचों की अपनी गलती में सुधार किया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का कोई मौका नहीं दिया. युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की चहल ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि पटेल ने 25 रन पर 4 विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम को बांध कर रखा था. सिर्फ हेनरिक क्लासन ही भारतीय अटैक का कुछ देर सामना कर पाए. क्लासन ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. वहीं मेहमान कप्तान 8 रन पर ही पवेलियन लौट गए. रीजा हैंडरिक्स 23 और प्रीटोरियस ने 20 रन बनाए.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button