budget
सुपर स्पीड से भागेगी भारतीय रेल, मिला 2.4 लाख करोड़, 75,000 नई भर्तियां
बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय रेलवे के लिए बड़ा ऐलान किया है। जहां वित्त मंत्रालय की तरफ से हजारों नई नौकरियों का ऐलान किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बड़े बजट का भी ऐलान किया गया है. आंकड़ों की बात करें तो वित्त मंत्री ने भारतीय रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये देने और 75,000 नई भर्तियों का भी ऐलान किया है.
साल 2022 के बजट में रेल मिनिस्ट्री को लेकर हुए थे ऐलान
- रेल मंत्रालय को केंद्रीय बजट 2022 में 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जो बजट 2021 के संशोधित आंकड़ों से 20,311 करोड़ रुपये अधिक थे.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के अपने बजट भाषण में कहा था कि भारत अगले 3 वर्षों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा.
- बजट में पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों, संयुक्त उपक्रमों और विशेष प्रयोजन वाहनों में निवेश के लिए 38686.59 करोड़ रुपये भी निर्धारित हुए थे.
- रोलिंग स्टॉक के विकास के लिए आवंटन, जो राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के लिए नए आधुनिक कोच और प्रौद्योगिकी लाने में सहायक होगा, उसके लिए 7977 करोड़ रुपये रखा गया था.
- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए 15710.44 करोड़ रुपये भी आवंटित किए थे. जिनकी संपत्ति को ऑपरेट करने मेंटेन करने के लिए रेलवे द्वारा मॉनेटाइज करने का ऐलान था.
- लोकल बिजनेस और सप्लाई चेन को बढ़ाने के लिए एक स्टेशन एक प्रोडक्ट का कांसेप्ट.
- 2022-23 में देसी विश्व स्तरीय टेक्नेलॉजी और क्षमता वृद्धि कवच के तहत रेल मार्ग नेटवर्क में 2000 किलोमीटर जोड़ने का ऐलान.
- अगले 3 साल के दौरान मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक के लिए 100 पीएम गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने का ऐलान.