South Indian Actress की इंडियन ट्रेडिशनल लुक, तस्वीर देख दीवाना हुए फैंस- Pics
कलप्रिट तहलका | आजकल बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन स्टार्स (South Indian Stars)और उनके फिल्मों की चर्चा हो रही हैं. साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेसेस की बात करें तो कई टॉप अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना ली हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का कमाल है कि हिंदी के दर्शकों के बीच भी साउथ की ये अभिनेत्रियां काफी पसंद की जाती हैं. वेस्टर्न ड्रेसेस से ज्यादा ये एक्ट्रेसेस इंडियन वियर पहनना पसंद करती हैं. साउथ की एक्ट्रेसेस का इंडियन लुक आपको भी उनकी दीवाना बना देगा.
रश्मिका मंदाना
फिल्म ‘पुष्पा’ से देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं रश्मिका मंदाना इंडियन वियर में कहर ढाती हैं. नेशनल क्रश कही जाने वाली ये अभिनेत्री खूबसूरती और मासूमियत से भरी हैं. येलो कलर के इस लहंगे में रश्मिका बेहद प्यारी दिख रही हैं.
अनुष्का शेट्टी
‘बाहुबली’ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी भी साउथ फिल्मों का बड़ा नाम है. अनुष्का ने बॉलीवुड के लिए काम नहीं किया, लेकिन वह देश भर में काफी पॉपुलर हैं. अनुष्का अक्सर ट्रेडिशनल वियर में देखी जाती हैं. साड़ी हो या फिर लहंगा अनुष्का का लुक काफी रॉयल नजर आता है.
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों का रुख कर रहीं सामंथा भी बेहद खूबसूरत हैं. साड़ी में वह और भी ज्यादा ब्यूटीफुल और एलीगेंट नजर आती हैं. बेज कलर की इस डिजाइनर साड़ी में सामंथा हद से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं.
तमन्ना भाटिया
फिल्म बाहुबली से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ का बड़ा नाम हैं. तमन्ना वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही तरह की आउटफिट्स में कमाल दिखती हैं. हाईनेक ब्लाउज के साथ रेड ऑरगेंजा साड़ी में एक्ट्रेस फैशन गोल देती दिख रही हैं.