950 ग्राम चरस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 22 मुकदमे हैं दर्ज
मैनपुरी ( अजय किशोर) शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 950 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। आरोपी की पहचान इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जोनई निवासी शेषपाल यादव पुत्र भारत सिंह के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी और फौजदारी के 22 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाईपास रोड पर स्थित रिद्धिमा स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर, आरोपी शेषपाल यादव के पास से 950 ग्राम चरस के दो पैकेट बरामद हुए।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, शेषपाल यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चरस के साथ-साथ एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। शेषपाल यादव का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, और उसके खिलाफ इटावा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
