इन्वेस्टर्स समिट Meerut से 10 हजार करोड़ के पार पहुंचेगा निवेश
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लखनऊ में अगले महीने होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए मेरठ मंडल में निवेश का तय लक्ष्य संशोधित कर दिया गया है. अब इसे 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 44 हजार 750 करोड़ कर दिया गया है. मेरठ जिले का लक्ष्य भी सात हजार करोड़ से बढ़ाकर दस हजार पांच सौ करोड़ कर दिया गया है. मेरठ ने अभी तक 7870.56 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उद्यमियों से प्राप्त कर लिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 20 जनवरी को जिला स्तर पर होने वाली समिट में तीन हजार करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव आएंगे. ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए मेरठ मंडल के छह जिलों से उद्यमियों से निवेश प्रस्ताव के मिले लक्ष्य से कहीं अधिक निवेश के प्रस्ताव जुटा लिए. उद्योग विभाग के मुताबिक मेरठ मंडल के छह जिलों से अभी तक 45 हजार 124 करोड़ के प्रस्ताव आ चुके हैं. इसमें मेरठ को मिले साढ़े दस हजार करोड़ निवेश के लक्ष्य के मुकाबले 7870.56 करोड़ निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं. 20 जनवरी को जिला स्तर पर आईटी पार्क वेदव्यासपुरी में इनवेस्टर्स समिट होगा.
● निवेश के कुल प्रस्ताव आ चुके 45,124.65 करोड़
20 जनवरी को जिला स्तर पर इनवेस्टर्स समिट में निवेशक शामिल होंगे. उम्मीद है कि मेरठ का निवेश लक्ष्य जिला स्तर पर होने वाले समिट में निवेशकों के साथ एमओयू साइन कर पूरा कर लिया जाएगा.
– दीपेंद्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र
सरकार और प्रशासन सर्राफा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई सड़क शास्त्रत्त्ीनगर स्थित जमीन को ज्वैलरी पार्क या फ्लेटेड फैक्ट्री कॉम्पलेक्स के लिए दे दे तो सर्राफा व्यापारी एक हजार करोड़ का निवेश कर सकते हैं.
– विजय आनंद अग्रवाल, महामंत्री मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिशन
एक नजर
जनपद निवेश लक्ष्य निवेश प्रस्ताव आए
मेरठ 10.500 7870.56
गाजियाबाद 12,000 18339.66
गौतमबुद्धनगर 15,000 10325.93
बुलंदशहर 3750 3209
हापुड़ 3000 4809
बागपत 500 570
नोट निवेश लक्ष्य/आए प्रस्ताव करोड़ रुपये में है
मेरठ न्यूज़ डेस्क