आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में अपनी बल्लेबाजी से चमक बिखेरने वाले साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald brevis) ने आईपीएल-2022 (IPL 2022) में अपना तूफानी अंदाज बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ दिखा दिया. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने इस मैच में तेज तर्रार पारी खेली और मुंबई इंडियंस के एक पूर्व गेंदबाज की जमकर कुटाई की. इस गेंदबाज का नाम है राहुल चाहर (Rahul Chahar). राहुल चाहर इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उनके सामने आ गए ब्रेविस जिन्होंने राहुल की फिरकी को खिलौना बना दिया और बुरी तरह से कुटाई की.
बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर 18 साल के इस खिलाड़ी को मुंबई ने तीन करोड़ की रकम देकर खरीदा था. वह हालांकि अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. ब्रेविस 49 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा पांच छक्के मारे. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह ओडियन स्मिथ की गेंद पर अर्शदीप सिंह द्वारा लपके गए.
राहुल चाहर पर लगाए लगातार चार छक्के
ब्रेविस ने चौथे ओवर में कदम रखा. वह कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे और उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज दिखाना शुरू कर दिया. नौवां ओवर लेकर आए लेग स्पिनर राहुल चाहर की तो ब्रेविस ने जमकर धुनाई की और खूब रन बटोरे. इस ओवर में कुल 29 रन आए. ब्रेविस ने इस ओवर में लगातार चार छक्के मारे. ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने उनको स्ट्राइक दी और दूसरी गेंद पर ब्रेविस ने चौका मार दिया. इसके बाद उन्होंने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार चार छक्के मारे.
अंडर-19 विश्वकप में बनाए 500 से ज्यादा रन
ब्रेविस ने इसी साल हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में रनों का पहाड़ खड़ा किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 506 रन बनाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने यूगांडा के खिलाफ शतक जमाया और फिर आयरलैंड के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 97 रन बनाए. फिर बांग्लादेश के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली. इस सीजन वह मुंबई के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 29 रन बनाए थे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन बनाए.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।