उत्तर प्रदेशएटामहिला
जेल में बंद महिला बंदियों ने करवाचौथ पर रखा निर्जला व्रत।
एटा-जेल अधीक्षक अमित चौधरी की सराहनीय पहल।
जेल में बंद महिला बंदियों ने करवाचौथ पर रखा निर्जला व्रत
निर्जला व्रत रखने पर महिला बंदियों को जेल अधीक्षक अमित चौधरी कराया पूजापाट का इंतजाम।
जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने करवाचौथ पूजन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का कराया इंतजाम।
जेल में बंद 53 महिलाओ बंदियों में से कुल 19 महिला बंदियों ने रखा है करवाचौथ का ब्रत।
करवा चौथ व्रत रख रही 19 महिलाओ ने मेहंदी, मिठाई,चूड़ी और श्रृंगार का सामान रख किया व्रत।
जेल अधीक्षक अमित चौधरी की पहल पर जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई करवा चौथ में व्रत रखने वाली पूजापाट की सामग्री।
जेल में बंद 11 महिला बंदियों के पति भी है जेल में बंद,
जेल में बंद 11 महिला बंदी चाँद का दीदार करने के बाद करेंगी अपने-अपने पति का दीदार।
करवाचौथ कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक अमित चौधरी,आर के सचान,जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी,डिप्टी जेलर समेत पुलिस वल रहा मौजूद।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।