झारखंडराज्य

झारखंड जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ, CM बोले- मेहनत करके खाने वाली कॉम ‘आदिवासी’

Adiwasi

 रांची में आज यानी मंगलवार से दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव 2022 की शुरुआत हो गई है. मोरहाबादी मैदान में महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने इस महोत्सव की शुरुआत की. कार्यक्रम में आदिवासी विशेषज्ञ और कलाकारों का मजमा लगा हुआ है. इसमें आदिवासी समुदाय की संस्कृति और कला का एक अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. लोगों को भी खूब लुभा रहे हैं. समारोह में राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन मौजूद रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सभी को महोत्सव की बधाई दी. कहा कि व्यापक है आदिवासी विचारधारा. इसे हमारे अभिवादन में प्रयुक्त होने वाले शब्द से जान सकते हैं. ‘जोहार’ बोल कर हम प्रकृति की जय बोल रहे हैं. सभी के जय की बात कर रहे हैं. मैं तो चाहता हूं कि सभी लोग अभिवादन के लिए ‘जोहार’ का प्रयोग करें.

अद्भुत और अविस्मरणीय… झारखण्ड जनजातीय महोत्सव 2022#JharkhandSeJohar pic.twitter.com/c3haJ3SmcU

— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 9, 2022

मेहनत करके खाने वाली कॉम है ‘आदिवासी’

सीएम ने आगे यह भी कहा कि आदिवासी कॉम एक स्वाभिमानी कॉम है, मेहनत करके खाने वाली कॉम है, ये किसी से भीख नहीं मांगती है. हम भगवान बिरसा, एकलव्य, राणा पूंजा की कॉम हैं, जिन्हें कोई झुका नहीं सकता, कोई डरा नहीं सकता, कोई हरा नहीं सकता. सीएम ने आगे कहा कि हम उस कॉम के लोग हैं, जो गुरु की तस्वीर से हुनर सीख लेते हैं. हम सामने से वार करने और सीने पर वार झेलने वाले लोग हैं. हम इस देश के मूलवासी हैं. हमारे पूर्वजों ने ही जंगल, जानवर, पहाड़ बचाया ? जिस जंगल-जमीन की उसने रक्षा की आज उसे छीनने का प्रयास हो रहा है.

जंगल बचाओ सब बोलते हैं पर आदिवासी बचाओ कोई नहीं बोलता

कार्यक्रम में सीएम ने यह भी कहा कि जानवर बचाओ, जंगल बचाओ सब बोलते हैं पर आदिवासी बचाओ कोई नहीं बोलता. आदिवासी बचाओ, जंगल जानवर सब बच जाएगा. सभी की नजर हमारी जमीन पर है. हमारे जमीन पर ही जंगल, लोहा, कोयला है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button