जिसने बनाया दुनिया का पहला मोबाइल, अब वो खुद है ‘परेशान’! कहा-24 घंटे में सिर्फ इतनी देर ही इस्तेमाल करें फोन
दुनिया में इस दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल ना करता हो. आजकल मोबाइल फोन के बिना जिंदगी अधूरी है. लेकिन अब कुछ ऐसे लोग हैं, जो मोबाइल (Mobile) फोन से दूर रहना जानते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति वो भी हैं, जिन्होंने दुनिया को मोबाइल दिया. इनका नाम मार्टिन कूपर (Martin Cooper) है. उन्होंने अब एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि वह खुद कितनी देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
मार्टिन कूपर की उम्र 93 साल है. वह पेशे से इंजीनियर हैं. हाल ही में उन्होंने बीबीसी ब्रेकफास्ट के साथ एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि वह खुद अपने पूरे समय में सिर्फ 5 फीसदी समय के लिए ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. मार्टिन कूपर के मुताबिक वह दिनभर में केवल 72 मिनट ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. शो की को होस्ट ने यह कहा कि वह हर दिन करीब 5 घंटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं. इस पर होस्ट ने कूपर से पूछा कि आप ऐसे लोगों को क्या सलाह देंगे, जो दिन में 5 घंटे से ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘क्या आप सही में 5 घंटे से अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं? गेट ए लाइफ.’ इसके बाद उन्होंने हंसना शुरू कर दिया.
मार्टिन कूपर ने लोगों को दी सलाह
मोबाइल फोन का आविष्कार करने वाले मार्टिन कूपर ने लोगों को सलाह दी है कि वह मोबाइल फोन का बेहद कम इस्तेमाल ही किया करें. उनका कहना है कि लोगों को वर्चुअल जिंदगी छोड़कर असल जिंदगी में जीना चाहिए. मार्टिन कूपर का कहना है कि लोग अभी जितना भी मोबाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसका उससे कम ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. मोबाइल फोन से भी अलग एक दुनिया है.
देखें वीडियो-
1973 में पेश किया गया था पहला मोबाइल फोन
मोबाइल फोन के अलावा भी मार्टिन कूपर को कई अन्य उपकरणों के आविष्कार के लिए जाना जाता है. 1954 में मोटोरोला कंपनी में काम करने से पहले कूपर टेलीटाइप कॉरपोरेशन में काम करते थे. यह उनकी पहली जॉब थी. उन्होंने इस कंपनी के साथ रहते हुए दुनिया के पहले पुलिस पोर्टेबल रेडियो का भी आविष्कार किया था. बता दें कि मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल, 1973 को पहला मोबाइल फोन दुनिया के सामने पेश किया था. इस बनाने में उन्हें करीब तीन महीने का समय लगा था.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।