उत्तराखंडएटा

परिवहन निगम की बसों में अखबार यात्रा पर हो रही अवैध वसूली को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

एटा। प्रदेश कि परिवहन निगम बसों में अखबार यात्रा पर हो रही अवैध वसूली को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान की बात हो रही है तो वहीं परिवहन निगम के परिचालकों द्वारा अखबार यात्रा पर अवैध वसूली की जा रही है, एक जिले एवं प्रदेश से दूसरे जनपद प्रांत में समाचारपत्रों का आवागमन किया जाता है जिसके बदले में परिवहन निगम की बसों के परिचालक अवैध वसूली करते हैं।
साथ ही परिचालकों द्वारा वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को बसों में बैठने की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार की भी आयेदिन खबरें सामने आती हैं, इसको देखते हुए अब पत्रकारों द्वारा इस अवैध वसूली एवं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ हो रही बदसूलकी को लेकर प्रदेशभर में विरोध जताया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार को जनपद के क्रांतिकारी पत्रकारों द्वारा परिवहन मंत्री महोदय के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बबलू चक्रवर्ती, दिनेश चंद्र शर्मा, महेश वर्मा, अमित माथुर, प्रवीण पाठक, प्रदीप वर्मा, अशोक शर्मा, सोनू माथुर, मिथुन गुप्ता, आशीष राज सहित अन्य पत्रकारगण शामिल रहे।

Amit Mathur

अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Back to top button