कार बाइक टक्कर विवाद में जज के क्लर्क की पत्नी- बच्चों के सामने पीट पीटकर हत्या.. 7 लोगों पर हुई FIR
अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ कार सवार एक न्यायिक कर्मचारी राशिद (38) की उसकी पत्नी और मासूम बच्चों के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वे सिविल जज जूनियर डिवीजन अमरोहा की अदालत में क्लर्क के पद पर तैनात थे। रविवार दोपहर वे अपनी कार से सफर कर रहे थे, जिसमें उनकी पत्नी रुखसार (35), चार वर्षीय बेटी मायरा, आठ वर्षीय बेटा आरिश, दो वर्षीय बेटा अम्माद और भतीजा सलमान भी मौजूद था। अचानक हुई टक्कर के बाद जब राशिद कार से बाहर निकले, तो विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया।बाइक सवारों ने राशिद को गर्दन पकड़कर कार से बाहर खींच लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी रुखसार हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रहीं, बच्चे डर से चीखते रहे, लेकिन हमलावरों ने किसी की एक न सुनी। लगातार मारपीट के दौरान राशिद की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस केस मे कलीम, शान, कसीम, नसीम और तीन अज्ञात पर FIR हुई है।
