अलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाखेलयुवा

कल्याणी कालेज मारहरा विजेता, डीएस कालेज अलीगढ रही उप विजेता मारहरा में अन्र्तमहाविद्यालयी महिला हैण्डवाॅल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कल्याणी कालेज मारहरा विजेता, डीएस कालेज अलीगढ रही उप विजेता
मारहरा में अन्र्तमहाविद्यालयी महिला हैण्डवाॅल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विजेता टीम जीन्द हरियाणा की सीआरएस यूनिवर्सिटी में करेगी प्रतिभाग
एटा। 30 जनवरी 2023 को कस्बा मारहरा के कल्याणी महिला महा विद्यालय में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय अलीगढ की अर्तमहाविद्यालयी महिला हैण्डवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियागिता में अलीगढ की डीएस काॅलेज, एसबी कालेज, एवं अन्य कालेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस हैण्डवाॅल प्रतियोगिता में कल्याणी कालेज मारहरा की टीम विजेता एवं डीएस कालेज अलीगढ की टीम उप विजेता रहीं।
सोमवार को राजा महेन्द्र पताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अतर््महाविद्यालयी महिला हैण्डवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन कसबा मारहरा की कल्याणी महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई। इस हैण्डवाल प्रतियोगिता में कासगंज की के0ए0 कालेज, एटा की एस के कालेज एवं अलीगढ की डीएस कालेज एवं एसबी कालेज की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कल्याणी कालेज विजेता एवं डीएस अलीगढ कालेज उप विजेता रहीं। विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं मेडिल देकर सम्मानित किया। वहीं नाॅर्थ जाॅन के लिए राज महेन्द्र पताप सिंह अलीगढ टीम का चयन हुआ हैं। चयनित खिलाडी सीआरएस यूनीवर्सिटी जिन्द हरियाणा के लिए प्रतिभाग करने जाऐंगे। इस अवसर पर अतिथि डा0 शहनवाज खान खेल सचिव, विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश यादव सचिव कल्याणी कालेज, डा0 प्रवीण सिंह जादौन के0ए0 कालेज एवं डा0 भावना टिमल रहीं। मैच में निर्णायक की भूमिका में हरीश कुमार एवं ललित कुमार हैण्डवाॅल एसोसिण्शन आगरा ने निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन समिति में प्रदीप कुमार यादव,प्रधानाचार्य सतेन्द्र यादव,प्राचार्य डा0 शीवा खातून, चरन सिंह वर्मा, प्रेमसिंह, संतोष कुमार, सुधा यादव, मायाप्रकाश, पुष्पा, सुरेन्द्र कुमार प्रधान आंकिक, नैना, प्रियंाश, दिव्यांश, शेखर, देवेन्द्र, रोहित, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button