अवैध आतिशबाजों के खिलाफ कंपिल पुलिस की रेड, तीन गिरफ्तार
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद।
दीपावली के अवसर पर जनपद में जगह-जगह अवैध रूप से आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए कंपिल पुलिस ने एक अभियान चलाया। अभियान में कार्यवाही करते हुए कंपिल थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग अभियोग में कार्यवाही की। पहले कार्यवाही में पुलिस ने 32 कार्टून आतिशबाजी बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस की दूसरी कार्रवाई में 14 कार्टून आतिशबाजी जब्त करके एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा तीसरी कार्यवाही में 8 कार्टून आतिशबाजी बरामद कर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
