एटा। इस बार कांवड़ यात्रा में भगवा संग तिरंगा की धूम है। कांवड़, बाइक, कार, ट्रैक्टर, डीजे हर वाहन और हर कांवड़ पर इस बार तिरंगा लहरा रहा है।
भारत सरकार के निर्देश पर इस बार उत्तर प्रदेश सरकार भी “हर घर तिरंगा” अभियान चला रही है। इसके तहत अगस्त के दूसरे हफ्ते में हर घर, संस्थान और दफ्तरों पर तिरंगे झंडे लहराए जायेंगे। इसी क्रम में परिवहन विभाग की तरफ से वाहन डीलरों व यूनियन के सहयोग से शिकोहबाद रोड़ के अतिरिक्त शहर में अन्य स्थानों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांवड यात्रियो के लिए कैंप लगाए गए, जिसमें कांवड़ियों को फल-पानी-दवा आदि का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सतेन्द्र कुमार ने कहा कि यह माह कांवड़ यात्रा में भक्ति संग देशभक्ति का है इसी हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। इस अवसर पर प्रधान सहायक विजय प्रताप सिंह, हेमेंद्र बघेल, केदार सिंह चौहान, तरुण कुमार सिंह, प्रबल प्रताप सिंह व लीना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
