थाना कासगंज पुलिस ने उ0प्र0 आरक्षी ना0पु0 की परीक्षा में दूसरे व्यक्ति के एडमिट कार्ड, आधार कार्ड के साथ परीक्षा देते हुए तीन अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
खवर जनपद कासगंज से है जहा आज दिनाँक 18-02-2024 को थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एस0के0एम इन्टर कालेज कासगंज से दो अभियुक्त 1. हरीश यादव 2. कामेश यादव पुत्रगण उग्रसेन यादव निवासीगण ग्राम इटौरी थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद जो कि हरीश यादव अपने भाई कामेश के स्थान पर परीक्षा देते हुए पाया गया । हरीश यादव वर्तमान में 28 बटालियन PAC (इटावा) में कार्यरत हैं एवं सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल कासगंज एवं अभि0 3. अमर यादव पुत्र कालीचरन यादव निवासी ग्राम दतावली थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद जोकि अभ्यर्थी मोनू कुमार पुत्र रविचन्द्र नि0 ग्राम सिकेरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद के आधार कार्ड, एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किये गये है । गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तगण से आधार कार्ड, एडमिट कार्ड बरामद हुए है । गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़