अपराधअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरनोएडाफर्रुखाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादमैनपुरीलखनऊलखीमपुरसीतापुरहाथरस

थाना कासगंज पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर किया हत्या की घटना का सफल पर्दाफाश।

थाना कासगंज पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर किया हत्या की घटना का सफल पर्दाफाश।

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या , हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद।

घटना का विवरण दिनांक 13.11.2023 को थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज पर वादिया श्रीमती पूजा सक्सैना पत्नी हृदय मोहन सक्सैना नि0 गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ने अपने पति श्री हृदय मोहन सक्सैना की हत्या के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी जिसके आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 789/23 धारा 302,452,352 भादवि0 बनाम बन्टी, बबली एवं गुड़िया बावत उक्त तीनों अभियुक्तगण द्वारा वादिया के पति हृदय मोहन सक्सैना की हत्या वादिया की आखों के सामने किया जाना विषयक पंजीकृत की गयी । अभियोग की विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कासगंज द्वारा ग्रहण कर प्रारम्भ की गयी । विवेचना से अभियोग में वादिया श्रीमती पूजा सक्सैना उपरोक्त एवं अपने प्रेमी बन्टी पुत्र सन्नू नि0 गंगेश्वर कालोनी कासगंज के साथ मिलकर पति हृदय मोहन सक्सैना की रस्सी से गला घोटकर हत्या करना पायी गयी है ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 15.11.2023 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. श्रीमती पूजा पत्नी स्व0 हृदय मोहन सक्सैना एवं 2.बन्टी पुत्र सन्नू नि0गण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता पूजा की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त रस्सी पूजा के मकान से बरामद की गयी है । दोनों अभियुक्तगण को न्यायालय पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है ।

पूछताछ का विवरण

दौराने पूछताछ वादिया/अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह पिछले एक सप्ताह से सर्च इन्जन गूगल पर बिना सबूत छोड़ हत्या को कैसे अन्जाम दिया जाये और जहर खाने से क्या प्रभाव पड़ते है, कीटनाशक के क्या प्रभाव होते है आदि कन्टेंट को गूगल पर सर्च किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्ता पूजा द्वारा बताया गया कि पति आटो चालक है रात्रि में टैम्पो चलाकर 200-300 रूपये कमाकर लाता है । जिसमें घर का खर्च पूरा ना हो पाना तथा जूस विक्रेता बन्टी से अवैध सम्बन्ध होना तथा बन्टी के द्वारा घर का खर्चा चलाना एवं दिनांक 13.11.2023 की रात्रि में मृतक हृदय मोहन सक्सैना के द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में बन्टी के साथ पूजा को अपने घर में ही देख लिये जाने पर विरोध करने पर पूजा व बन्टी दोनों के द्वारा मौके पर ही रस्सी से गला घोटकर हृदय मोहन सक्सैना की हत्या किया जाना पाया गया है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

पूजा सक्सैना पत्नी स्व0 हृदय मोहन सक्सैना नि0 गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।
बन्टी पुत्र सन्नू नि0 गंगेश्वर कालौनी थाना व जनपद कासगंज ।

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त रस्सी

पुलिस टीम

प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना व जनपद कासगंज ।
उ0नि0 श्री विनय शर्मा एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
है0का0 आशुतोष त्रिपाठी एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
है0का0 दिनेश रावत सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
का0 ब्रज मोहन एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
का0 कुवरपाल एस ओ जी टीम जनपद कासगंज ।
का0 अमित प्रताप थाना कासगंज।

रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button