कासगंज एसपी द्वारा थाना अमांपुर का आकस्मिक निरीक्षण, व पैदल गस्त कर लिया जायजा
कासगंज आज दिनांक 02.12.2025 को पुलिस अधीक्षक कासंगज अंकिता शर्मा द्वारा थाना अमांपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय,अभिलेख, जनसुनवाई/साइबर/महिला हेल्प डेस्क, मालखाना/शस्त्रागार व थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया व सभी अभिलेखों को अध्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया व साथ ही कस्वा अमांपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, थानाध्यक्ष अमांपुर दिनेश सिहं व अन्य अधि0/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
