
इस बार का ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन कई मायनों में खास होने वाला है. दरअसल, इस बार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस 12वें सीजन में कई सारे सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं जो शो में अपनी जान की बाजी लगाते हुए नजर आने वाले हैं. क्या आप जानते हैं कि वो कौन-कौन से सेलिब्रिटीज हैं जो इस बार इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं? अगर नहीं, तो आज हम उनके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं ताकि आप हर कंटेस्टेंट्स (Contestants) के बारे में जान सकें. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से टीवी स्टार्स हैं जो इस सीजन में रोहित शेट्टी के साथ नजर आएंगे.
‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन में दिखेंगे ये स्टार्स
अगर अफवाहों पर गौर करें तो ये कहा जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीति झा को फाइनल किया गया है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट में श्रीति के नाम का जिक्र किया गया है. जबकि एक दूसरी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख यानी फैजू भी इस शो का हिस्सा होंगे. इसके अलावा जन्नत जुबैर से भी बातचीत चल रही है.
इस सीजन में कुछ और कलाकार भी आपको नजर आ सकते हैं जिनमें एरिका फर्नांडिस, प्रतीक सहजपाल, मुनव्वर फारुकी, शिवांगी जोशी, उमर रियाज, निशांत भट्ट, चेतना पांडे और तुषार कालिया जैसे सितारे होंगे. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शिवांगी जोशी यानी नायरा इस सीजन की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.
इनके अलावा ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक के नाम की भी चर्चा इस शो के लिए हो रही है. कहा जा रहा है कि रुबीना इस शो में तहलका मचाने पहुंचने वाली हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले वाले सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन में रुबीना दिलैक के हसबैंड अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली नजर आ चुके हैं.
‘डांस दीवाने’ को रिप्लेस करेगा ‘खतरों के खिलाड़ी’
ऐसा बताया जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है. हालांकि, शो के मेकर्स ने इसके नए सीजन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इस शो को ‘डांस दीवाने’ से रिप्लेस करने पर बात चल रही है, जो कि जल्द ही खत्म भी होने वाला है. बीते साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने जीती थी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।