
तेज हवा और खराब मौसम की वजह से आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विमान सेवा प्रभावित हुई है. इसकी वजह से दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को खराब मौसम (Bad Weather) के चलते लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ उड़ानों को सुरक्षित लैंडिंग और अन्य में देरी के लिए डायवर्ट (Divert) किया गया है. ऐसे में जैसी है तेज हवाएं थमेंगी, वैसे ही उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
इससे पहले स्पाइसजेट ने ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन में देरी के संबंध में सभी एयरलाइनों ने यात्रियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज या अपडेट किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी एक ट्वीट में दिल्ली के मौसम की जानकारी देते हुए कहा था कि यहां बारिश और गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं.
दो सप्ताह पहले 27 उड़ानों को किया गया डाइवर्ट
ऐसा पहली बार नहीं है, जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को रोक दिया गया है. आज से लगभग दो सप्ताह पहले भी धूल भरी आंधी के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को रोका गया था. हालांकि तब धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शाम 7.50 बजे तक 27 उड़ानों को डाइवर्ट कर दिया गया था.
दिल्ली में पारा पहुंचेगा 44 डिग्री के पार
देश की राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में ही गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि यहां गुरुवार तक पारा 44 डिग्री के स्तर को छू सकता है. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. दिल्ली में इस साल अप्रैल में आठ दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 29 अप्रैल, 1941 को महीने का सर्वकालिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
