
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के तहसील प्रशासन ने एक जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर उसका आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) निरस्त कर दिया है. अब वह युवक अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. वहीं मामले में जिलाधिकारी रमेश रंजन (Hathras DM Ramesh Ranjan) ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वैसे यूपी हाथरस जिले में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लेखपालों की लापरवाही के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. लेखपाल अपने घरों में बैठकर ही अधिकांश लोगों की रिपोर्ट लगा देते हैं. जिसके कारण बहुत से पात्र लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खुद को जिंदा साबित करने में जुटे अमित
ताजा मामला जिले के सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के हसायन विकासखंड क्षेत्र के गांव छितीपुर निवासी अमित कुमार शर्मा का है. अमित ने बताया कि उन्होंने आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनवाने के लिए आवेदन कराया था. लेकिन तहसील प्रशासन ने उनका आय प्रमाण पत्र इस बात पर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह जिंदा नहीं मृतक हैं. रिजेक्ट करने के स्थान पर कारण में लिखा गया है कि अस्वीकृति का कारण मृत्यु होना है. जैसे ही इस बात का पता अमित कुमार को लगा तो उसके होश उड़ गए और वह उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत कर खुद को जिंदा साबित करने के लिए पहुंच गया.
डीएम ने दिया जांच का आदेश
अमित कुमार ने बताया कि उसके हल्का इलाके के लेखपाल शिवकुमार शर्मा हैं. उन्होंने कहां से यह रिपोर्ट लगाई है. उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनसे संपर्क किया गया. जब यह बात उच्चाधिकारियों को पता लगी तो उन्होंने लेखपाल को बुलाकर मामले की जानकारी की. इस बारे में तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि लेखपाल को बुलाया पूछा गया तो उसने बताया कि उसको जांच में कई लोगों ने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई है. लेकिन प्रार्थी के बड़े भाई की मौत हो गई थी. अब हमने दोबारा प्रार्थी को बुलाकर आवेदन कराया है. फिर भी मामले में जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी रमेश रंजन (Hathras DM Ramesh Ranjan) के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।