गंगा में डूब कर किशोर की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
कायमगंज/ फर्रुखाबाद
–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दोस्तों के साथ गंगा नहाने गए युवक की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हाइलाइट्स-
-गंगा में डूब कर किशोर की दर्दनाक मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था किशोर
-कायमगंज नगर के मोहल्ला कूंचा का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला कूंचा निवासी राम रतन चौहान का 16 वर्षीय पुत्र कृष्णा मोहल्ले के ही अपने दोस्त माधव व फरमान के साथ गंगा नहाने के लिए क्षेत्र के गांव गंडुआ गया हुआ था। गंगा नहाते समय अचानक से वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते ओझल हो गया। किशोर को डूबता हुआ देख उसके दोस्त घबरा गए और घर आ गए। दोस्तों ने कृष्णा के डूबने की परिजनों को नहीं दी। जब काफी देर तक कृष्णा घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने कृष्णा के दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कृष्णा नहाते समय गंगा में डूब गया। परिजन आनन-फानन में गांव गांडुआ पहुंचे। जहां उन्होंने किशोर की डूबने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को गंगा से बाहर निकाला।
डॉक्टर ने किया किशोर को मृत घोषित
परिजन किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही आपको बता दे कि मृतक कृष्णा नगर के एक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। किशोर के पिता राम रतन दूध बेचते हैं। वहीं मृतक के आठ भाई व एक बहन है। मृतक अपने भाइयों में सबसे छोटा था।
