डिज्नी हॉटस्टार के ‘कॉफी विथ करण’ ( Coffee with Karan) में आज अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु एक साथ करण जौहर के मजेदार सवालों का जवाब देते हुए नजर आए. इस दौरान सामंथा ने करण जौहर और अक्षय कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां ‘बॉलीवुड वर्सेज साउथ’ किया जा रहा है. इससे पहले करण जौहर के शो में आई कंगना रनौत ने उनपर ‘नेपोटिज्म’ का इल्जाम लगाया था. कंगना आज भी बॉलीवुड के इस मशहूर निर्देशक पर निशाना साधती हुई नजर आती हैं. हालांकि सामंथा ने करण पर लगाए हुए इल्जाम के पीछे एक मजेदार वजह थी.
करण जौहर ने तुरंत दी सफाई
कॉफी विथ करण में ‘रैपिड फायर’ राउंड में अक्षय कुमार ने सामंथा को मात देते हुए ‘कॉफी हैंपर’ अपने नाम कर दिया. इस राउंड के बाद अक्षय और सामंथा के सामने एक और चैलेंज रखा गया. इस चैलेंज के दौरान जब सामंथा हारती हुई नजर आईं, तब उन्होंने मजाक मजाक में अक्षय कुमार और करण जौहर पर यह इल्जाम लगाया कि यहां ‘बॉलीवुड वर्सेज साउथ’ हो रहा है. इस बात पर करण जौहर ने तुरंत जवाब दिया, ‘मैं तो दोनों तरफ से काम कर रहा हूं.’
यहां देखिए कॉफी विथ करण का ट्रेलर
टांगखिंचाई करते हुए लगाया इल्जाम
दरअसल करण जौहर बाहुबली के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री की कुछ ‘बिग बजट’ फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. उनपर और अक्षय कुमार के ऊपर निशाना साधने के पीछे सामंथा को इन दोनों दिग्गजों की महज टांगखिंचाई करनी थी. आपको बता दें, करण के साथ अक्षय और सामंथा या यह एपिसोड काफी ज्यादा एंटरटेनिंग था. इस चैट शो के दौरान करण ने यह भी कहा कि कई लोगों ने उन्हें अक्षय कुमार और सामंथा को साथ में बुलाने को लेकर सवाल पूछे थे लें उनके पास इसके पास एक लॉजिकल जवाब है. यह एपिसोड मनोरंजन से भरपूर था.
जानिए क्यों अक्षय और सामंथा को एक साथ लेकर आए करण जौहर
कॉफी विथ करण के होस्ट करण जौहर ने कहा कि दरअसल ओरमैक्स इंडिया के सर्वे के अनुसार सामंथा नंबर वन एक्ट्रेस हैं और अक्षय कुमार केवल एक ऐसे बॉलीवुड हीरो है, जो इस चार्ट में साउथ के एक्टरों के बीच नजर आ रहे हैं. यही वजह हैं कि करण ने बॉलवुड के हीरो नंबर के साथ इंडिया की नंबर वन एक्ट्रेस को अपने चैट शो में एक साथ आमंत्रित किया. करण के साथ बातें करते हुए सामंथा ने पहली बार अपने डाइवोर्स को लेकर बात की. कहा कि अब तक उनके रिश्ते सही नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आगे चलकर वे दोनों उनके बीच की कड़वाहट भूल कर एक दूसरे आम इंसानों की तरह बात कर पाएंगे.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।