राजस्थानराज्य

कोटा में थाने पहुंच युवक ने पेट्रोल छिड़कर की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोटा के नयापुरा थाने में एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक थाने में पेट्रोल लेकर खुद पहुंचा था। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने थाने में पहुंचकर खुद को आग लगाकर मारने की कोशिश क्यों की है। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि न्याय न पाने से वंचित रहा युवक आजिज आकर अपना जीवन खत्म करने की कोशिश किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला?

कोटा के नयापुरा थाने में गुरुवार की शाम को एक युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा। किसी बात से आजिज आ चुका युवक थाना परिसर में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। युवक को आग का गोला बनता देख, पूरा थाना उसकी ओर दौड़ पड़ा। युवक के शरीर की आग को पुलिस वालों ने किसी तरह बुझाया। युवक गंभीर रूप से जल चुका था। उसे गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार युवक की हालत बहुत ही क्रिटिकल है।

थाने में इस वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में हैं। इस घटना की जानकारी होते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। हालांकि, युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की है, इसका पता नहीं चल सका है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। उधर, पुलिस इस घटना के पीछे की वजह से जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। 

दो महीना पहले एक अधिवक्ता ने ऐसा ही कदम उठाया 

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र में दो महीना पहले ही एक अधिवक्ता ने एसडीएम ऑफिस में पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह कर लिया था। अधिवक्ता ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे। अधिवक्ता के निधन के बाद शासन ने एसडीएम को निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया।

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button