लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश चढे़ कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे
पूछताछ में भैंस चोरी की कई घटनाओं का भी किया इकबाल, लूटा गया मोबाइल फोन, भैंस चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त रस्सी, डण्डा तथा हंसिया बरामद
एटा। घटना का विवरण दिनांक 09.06.2023 को वादी अमित कुमार चौहान पुत्र मुनेन्द्र सिह ग्राम दीपपुर थाना सहावर जिला कासगंज हाल निवासी चैचा वनगाँव निधौली रोड सैन्ट पोल स्कूल के पास कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 09.06.2023 को रेलवे ओवर ब्रिज पर मोर्निंग वाक करते समय मैक्स पिकअप में सवार चार अज्ञात युवक रास्ता पूछने का बहाना बनाकर तमंचे के बल पर उनसे उनका मोबाइल (सैमसंग ए-21) छीन कर भाग गए हैं। इस सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 422/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 19.06.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा समय करीब रात्रि 02.50 बजे ग्राम शीतलपुर के पास चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को एक और आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी में लूटा गया सैमसंग मोबाइल, भैंस चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त रस्सी, एक नुकीला डण्डा तथा हंसिया बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य फरार साथियों के साथ जनपद में भैंस चोरी की कई घटनाओं का जुर्म भी स्वीकार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 451/23 धारा 398, 401 भादवि पंजीकृत कर अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर थानास्तर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिन्दु –
1. अभियुक्तों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है जो लूट तथा पशु चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
2. गिरोह का मुखिया छोटेलाल यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी अशोक नगर थाना कोतवाली कासगंज है जिसके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति से एक पिकअप गाड़ी यूपी 87 टी 7518 खरीदी गई है जिससे इन सभी द्वारा पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, घटनाओं को अंजाम देते समय छोटेलाल द्वारा ही गाड़ी को चलाया जाता है।
3. सभी अभियुक्त घटनाओं में प्रयुक्त मैक्स पिकअप से आते हैं फिर भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व उनमें से एक सदस्य को गाॅव में उतार दिया जाता है, जो गाॅव भर में घूम कर रैकी करता है।
4. रैकी कर जो भी भैंस उसे आसानी से खोलने के लिए मिल जाती है उसे खूंटे से खोलकर वह किसी अन्य निर्जन स्थान पर बाॅध देता है, जब दो-तीन भैंस इकट्ठी हो जाती हैं तो फिर उस सदस्य द्वारा फोन कर अपने अन्य साथियों को उस स्थान पर गाड़ी सहित बुला लिया जाता है।
5. गाड़ी के उस स्थान पर पहुॅचने के बाद बरामद नुकीले डण्डे से उन भैंसों के पीछे चुभोकर उन्हें गाड़ी में चढ़ा लिया जाता है तथा बरामद रस्सियों से उन भैंसों के पैरों को बाॅधकर उन्हें गाड़ी में भर डाल देते हैं।
6. अभियुक्तों द्वारा लूटे गए मोबाइल फोन से ही घटना के समय अपने साथियों से संपर्क किया जाता है, जिससे वे पुलिस की गिरफ्त से बचे रहें। दिनांक 09.06.2023 को भी अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज पर बरामद डण्डे से चोट पहुॅचाकर इसी बाबत मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
7. उक्त गाड़ी में नंबर प्लेट बदल-बदल कर अभियुक्तों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
8. दिनांक 02.06.2023 की रात्रि में समय करीब 03.00 बजे अभियुक्तगण द्वारा ग्राम नावली थाना अवागढ़ में एक भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पिकअप गाड़ी पर नंबर प्लेट सं- यूपी 74 टी 1095 का प्रयोग किया गया था जो मौके पर टूट कर गिर गई थी।
9. दिनांक 05.06.2023 तथा 12.06.2023 को भी उक्त अभियुक्तों द्वारा क्रमशः ग्राम अमरगोजिया तथा ग्राम कमसान से एक-एक भैंस कुल दो भैंसे चोरी की गई थीं। इन सभी भैंस चोरी की घटनाओं का अभियुक्तों द्वारा अपने फरार साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है।
10. लूटा गया मोबाइल अभियुक्त फिरोज से बरामद किया गया है जो लूट की घटना में वाॅछित सिकंदर का भांजा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
1. रफीक पुत्र अहमद निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज (उम्र करीब 32 वर्ष)
2. सुभान पुत्र पप्पू निवासी नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज (उम्र करीब 20 वर्ष)
3. फिरोज पुत्र सलीम उर्फ शरीफ निवासी डेरा बंजारा नगला सुम्मेर थाना कुरावली, मैनपुरी (उम्र करीब 21 वर्ष)
फरार अभियुक्तों का नामपता –
1. छोटेलाल पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी अशोक नगर थाना कोतवाली कासगंज, कासगंज
2. सिकन्दर पुत्र राजू निवासी डेरा बंजारा नगला सुम्मेर थाना कुरावली, मैनपुरी
बरामदगी –
1. एक अदद लोहे की हंसिया व एक छोटा नुकीला डण्डा व 04 रस्सी के टुकडे़
2. एक मोवाइल सैमसंग कम्पनी मुअसं- 422/23 धारा 394 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त रफीक पुत्र अहमद का आपराधिक इतिहास –
1. मुअसं- 24/16 धारा 394, 411 भादवि थाना अकरावाद जनपद अलीगढ
2. मुअसं- 176/20 धारा 394, 411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
3. मुअसं- 644/16 धारा 394, 411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
4. मुअसं- 688/19 धारा 379, 411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
5. मुअसं- 1081/22 धारा 379, 411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
6. मुअसं- 1102/22 धारा 379, 411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
7. मुअसं- 259/20 धारा 379, 411 भादवि थाना गभाना जनपद अलीगढ
8. मुअसं- 06/21 धारा 307 भादवि थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ
9. मुअसं- 07/21 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना गाँधी पार्क जिला अलीगढ
10. मुअसं- 659/20 धारा 342, 34, 395, 412 भादवि थाना गाँधी पार्क जिला अलीगढ
11. मुअसं- 80/19 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना छर्रा जिला अलीगढ
12. मुअसं- 560/20 धारा 380, 457, 411 भादवि थाना जवाँ जिला अलीगढ
13. मुअसं- 571/20 धारा 380, 411 भादवि थाना जवाँ जिला अलीगढ
14. मुअसं- 422/23 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
15. मुअसं- 276/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
16. मुअसं- 277/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
17. मुअसं- 129/23 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ एटा
18. मुअसं- 451/23 धारा 398, 401 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
अभियुक्त सुभान पुत्र पप्पू का आपराधिक इतिहास –
1. मुअसं- 422/23 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
2. मुअसं- 276/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
3. मुअसं- 277/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
4. मुअसं- 129/23 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ एटा
5. मुअसं- 451/23 धारा 398, 401 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
अभियुक्त फिरोज पुत्र सलीम उर्फ शरीफ का आपराधिक इतिहास –
1. मुअसं- 422/23 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
2. मुअसं- 276/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
3. मुअसं- 277/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
4. मुअसं- 129/23 धारा 379 भादवि थाना अवागढ़ एटा
5. मुअसं- 451/23 धारा 398, 401 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा