उत्तर प्रदेशलखीमपुर

Lakhimpur News: बदमाशों को लूट में कम मिले पैसे,जमकर पीटा, ऑनलाइन मंगवाए पैसे फिर मोबाइल छीन फरार

Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में लूट का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसको सुनकर लोग दंग हैं. यहां बदमाशों ने दो युवकों को रोका और पहले मारपीट कर जो कुछ उनके पास था लूट लिया। लूट के दौरान जब बदमाशों के पास कैश कम मिला तो बदमाशों ने युवकों को और पीटा। इतना ही नहीं दोनों युवकों को पहले मोबाइल दिए गए और फोनपे पर उनसे पैसे मांगे गए। जिसके बाद एक युवक ने फोनपे पर 6 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद बदमाश दोनों के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। लूट की यह अनोखी घटना इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है। अब सर्विलांस के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खीरी जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के जेठरा गांव में रहने वाला मोनू गांव के अपने दोस्त रिजवान के साथ लखीमपुर गया था. मोनू ने बताया कि लखीमपुर कोर्ट में उसका एक केस चल रहा है। कोर्ट से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था. बाइक अभी बहराइच रोड स्थित रावही पुल के पास पहुंची थी। मोनू ने बताया कि वह मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए चला गया था। शौच करने के बाद वे अपनी बाइक पर लौटे तभी शारदानगर की ओर से चार लोग आ गए। चारों ने पहुंचते ही मोनू और रिजवान को पकड़ लिया। दोनों लूट लिए गए।

100 रुपए मिलने पर की ज्यादा पिटाई

मोनू का कहना है कि उसकी जेब में 980 रुपये और रिजवान के 100 रुपये थे, जिसे बदमाशों ने छीन लिया। इसके अलावा दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। जब रिजवान ने उससे 100 रुपये लिए तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके मोबाइल नंबर पर पैसे मांगने को कहा। रिजवान ने गांव के एक व्यक्ति को फोन कर ऑनलाइन 6 हजार रुपये की मांग की। मोबाइल पर छह हजार रुपये का मैसेज आते ही बदमाशों ने दोनों युवकों के फोन छीन लिए और फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद युवकों के शोर मचाने पर लोग पहुंचे। पुलिस भी पहुंची। खीरी थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मोनू की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। खीरी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खीरी थाने में चार अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी और सूचना मिली कि उस पर दबाव बनाकर दो मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये गये. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button