
Amazon Offer। चार दिन में होली है. घरों में इस त्योहार कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अगर आप भी होली की तमाम तैयारियों में जुटे हुए हैं और जमकर होली मनाने का आपका प्रोग्राम है, तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसा हैं जिसे खरीदकर आप अपनी पार्टी में जान डाल सकते हैं. हम एक ऐसे शानदार वॉटरप्रूफ स्पीकर (Waterproof Speaker) की बात कर रहे हैं, जिसके फीचर्स जबरदस्त हैं और आप बेहद सस्ते में इसे खरीद सकते हैं..
बेहद सस्ते में खरीदें ये शानदार Waterproof Speaker
हम यहां Just Corseca Aquaboom 5 Watt Truly Wireless Bluetooth Outdoor Speaker की बात कर रहे हैं जो पानी में भी आपको जबरदस्त साउन्ड क्वॉलिटी देता है. आपको बता दें कि इस स्पीकर का एमआरपी 2,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर इसे 67% के डिस्काउंट के बाद केवल 999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस डील में आपको कैशबैक के मौके और कई पार्टनर ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
ऐसे पाएं और ज्यादा छूट
Just Corseca Aquaboom 5 Watt Truly Wireless Bluetooth Outdoor Speaker की डील में आपको शानदार बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इस स्पीकर को खरीदते समय एचडीएफसी बैंक मिलेनिया कार्ड या एचएसबीसी कैशबैक कार्ड को इस्तेमाल करने पर आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा वहीं अगर आप बैंक ऑफ बरोड़ा का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
पानी में भी मिलेगी जबरदस्त साउन्ड क्वॉलिटी; जानिए फीचर्स
Just Corseca Aquaboom 5 Watt Truly Wireless Bluetooth Outdoor Speaker 40mm के ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इन्हें पूल पार्टीज आदि के लिए काफी अच्छा माना जाता है. 450mAh कि रिचार्जेबल बैटरी वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को एक बार चार्ज करके आप चार घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 10 मीटर कि रेंज के साथ ये स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आते हैं यानी ये पानी में खराब नहीं होते हैं. इस स्पीकर से आपको ट्रूली वायरलेस, एचडी क्वॉलिटी की साउन्ड कि सुविधा मिलेगी.
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।