अलग अलग विकास खंडों में टीमों ने किसानों को दी उन्नत कृषि संबंधित जानकारी
एक पखवाड़े तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान के दसवें दिन कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा कासगंज, कृषि विभाग, जिला उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कॉपरेटिव, कृषि ड्रोन, फसल बीमा योजना एवं इफको की तीन टीमों ने जनपद के अलग अलग विकास खंडों में जाकर किसानों को कृषि संबंधित उन्नत जानकारियां प्रदान की। अभियान के अंतर्गत विकास खंड कासगंज के गांव बेरी, ब्राहिमपुर एवं कुतुबपुर में, सहावर विकास खंड के रोशन नगर, मीरापुर एवं गूंदरागंज तथा सिढ़पुरा विकास खंड के भऊपुरा, नाथपुर एवं बीकापुर गांव में टीमों ने भ्रमण किया। इस दौरान कृषि की नवीनतम तकनीकियां, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, उर्वरक प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, कृषि ड्रोन उद्यान की फसलों तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। अभियान में उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा कासगंज के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों एवं गर्मी में पशुओं की देखभाल तथा खरीफ की फसलों की समसामयिक जानकारी प्रदान की। वहीं उद्यान वैज्ञानिक डॉ पृथ्वीपाल सिंह ने उद्यान की फसलों के बारे में चर्चा की तथा इफको के जिला प्रबंधक शिवम विश्नोई ने इफको के उत्पाद एवं प्रयोग विशेषकर नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अभियान की टीमों में जिला उद्यान अधिकारी रवि चंद्र जयसवार, उद्यान निरीक्षक, फसल बीमा के सौरव तिवारी, कृषि ड्रोन से अर्चना राजपूत आदि सहित किसान एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
