लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुली प्रेस वार्ता करके हरियाणा के विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर के दुरुपयोग को उजागर किया है, जिसे 22 बार अलग-अलग नामों से वोटर लिस्ट में दिखाया गया।
🗳️ क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी ने “H-Files” प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए, जिससे कांग्रेस की हार हुई।
– उन्होंने एक ब्राज़ीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई जो 10 बूथों पर 22 बार वोटर लिस्ट में दर्ज थी, कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सुनीता के नाम से।
– यह तस्वीर Matheus Ferrero नामक ब्राज़ीलियन फोटोग्राफर की Unsplash प्रोफाइल से ली गई थी।
📸 तस्वीर का स्रोत और पहचान..
जिस महिला की तस्वीर वोटर लिस्ट में बार-बार इस्तेमाल हुई, वह एक स्टॉक फोटो मॉडल है, जिसकी पहचान सार्वजनिक नहीं है।
– Matheus Ferrero ने यह तस्वीर 2017 में Unsplash पर अपलोड की थी, जिसे 59.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।
⚠️ राहुल गांधी के आरोप..
– उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर “सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन” के तहत वोट चोरी का आरोप लगाया।
– उन्होंने कहा कि फर्जी फोटो, ब्लर इमेज, डिलीटेड वोटर, घर नंबर 0 जैसे तरीकों से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई।
#RahulGandhi /
#ElectionCommission
