उत्तर प्रदेशएटास्वास्थ्य

वीरांगना अवन्तीबाई (पी0जी0) महिला महाविद्यालय एटा में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर आयोजन सम्पन्न

वीरांगना अवन्तीबाई (पी0जी0) महिला महाविद्यालय एटा में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर आयोजन सम्पन्न

एटा (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है। माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को वीरांगना अवन्तीबाई (पी0जी0) महिला महाविद्यालय एटा में समय दोपहर11:30 बजे स्वच्छता जारूकता अभियान के अन्तर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कमालुद्दीन, अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को ” स्वच्छता जागरूकता अभियान विषय पर” “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” का भी नारा दिया साथ ही शिविर स्थल पर उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई, विस्तृत विधिक एवं कानूनी जानकारी प्रदान कराई गयी एवं सभी को यह भी संदेश दिया कि खुद को ही स्वच्छ न रखे अपितु अपने आस-पास साफ-सफाई पर गहन दृष्टि से लोगों को जागरूक करेंं जिससे हम और हमारा समाज स्वच्छ व रोग मुक्त हो सके।
इस शिविर का संचालन अध्यापिक श्रीमती उषा देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0एन0वी0सिंह, प्रधानाचार्य एवं श्रीमती रिचा यादव पी0एल0वी0, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,एटा, अध्यापकगण व अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।

Back to top button