श्रीमती रामश्री कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री अनुपम कुमार, जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 05-09-2023 को श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में श्रीमती रामश्री कन्या महाविद्यालय एटा में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सचिव महोदय द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि संपूर्ण भारत वर्ष में शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। साथ ही छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व एवं महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान करायी गई।
इसी क्रम में सुश्री जागृति चतुर्वेदी प्रबन्धक वनस्टाप सेन्टर एटा, द्वारा उपस्थि छात्रों को महिलाओं के हित संरक्षण एवं उन पर होने वाली घरेलू हिंसा से बचाव व उनके अधिकार तथा महिला हेल्प लाईन न0-181 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करायी गई।
इस अवसर सुश्री जागृति चतुर्वेदी प्रबन्धक वनस्टाप सेन्टर एटा, श्री योगेश कुमार सक्सैना एड0/ मीडियेटर एवं श्री जितेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, श्रीमती दिव्या यादव] सचिव] श्रीमती रामश्री कन्या महाविद्यालय एटा एवं अध्यापिकाएँ, छात्राएँ एंव कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।