नशे में पकड़े गए लाइन हाजिर चौकी इंचार्ज ने नही कराया मेडिकल: दरोगा के रसूक के आगे लाचार हुआ सिस्टम
मेरठ। देर रात रेलवे रोड़ थाना SHO धीरज सिंह व केसरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार नशे में धुत मिले थे। ऑन-ड्यूटी नशे में पाए जाने के बाद एसएसपी Dr. विपिन ताड़ा ने तत्काल दोनो को लाइन हाजिर कर दिया। तुरंत मेडिकल कराने के आदेश दिए। लेकिन मेरठ में दरोगा का रसूक ऐसा की कप्तान के आदेश को दरकिनार कर मेडिकल कराने से इंकार कर दिया।
वर्ष 2018- में यूपी पुलिस के दरोगा प्रमोद कुमार लिसाड़ीगेट थाने पर SI-SSI की पोस्ट पर तैनात रहे थे। मेरठ जिले से ऐसा प्यार मिला की GRP जाने के बाद साठगांठ कर जिले में वापसी करा ली। प्रमोद जहां रहे वही थाने को मयखाना बना दिया गया।
