क्रिकेटखेल

Lockie Ferguson की गेंदों को उधेड़ा, मार छक्के के कहीं का ना छोड़ा, Shashank Singh के बल्ले में बड़ी आग है!

German Minister Tobias Lindner

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का स्कोर 19 ओवर में 170 रन था. पर जब 20वां ओवर खत्म हुआ तो ये आंकड़ा 195 रन तक जा पहुंचा. ऑरेंज आर्मी को 170 रन से 195 रन तक पहुंचाने में अपने IPL करियर की पहली पारी खेल रहे बल्लेबाज की बड़ी भूमिका रही. और, इस बल्लेबाज का नाम है शशांक सिंह (Shashank Singh). घरेलू क्रिकेट में शशांक को गेंदों की क्लीन हिटिंग के लिए जाना जाता है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ ये साबित हो गया कि उनकी ये पहचान गलत नहीं है. अपनी पहली इनिंग खेलते हुए इतना बेखौफ होकर खेलना आसान नहीं था. लेकिन, दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ये तो जैसे चुटकियों का काम लगा.

शशांक सिंह जब बल्लेबाजी करने आए सनराइजर्स की पारी के आखिरी दो ओवर खेलने को उन्हें मिला. 19वें ओवर की 3 गेदों पर उन्होंने एक चौके के साथ 7 रन बनाए. लेकिन उनका असली अंदाज दिखा 20वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर. सामने थे IPL 2022 के सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन . सबको लगा कि फर्ग्यूसन की स्पीड और अनुभव के आगे शशांक सिंह की खुद को असहाय पाएंगे. लेकिन, दांव उलटा पड़ गया.
फर्ग्यूसन की 3 गेंदों पर ठोके 3 छक्के

फिर, IPL में अपनी पहली पारी खेलते हुए उन्होंने वो किया जो अच्छे अच्छे धाकड़ बल्लेबाज भी लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ नहीं कर पाते. SRH की इनिंग आखिरी 3 गेंदों पर उन्होंने उनका धागा खोल दिया. वो कहते हैं ना बखिया उधेड़ना , वो करके दिखाया. मार्को यानसन ने फर्ग्यूसन के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. दूसरी गेंद डॉट पड़ी. फिर तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक शशांक सिंह को दी.

Shashank Singh, batting in his first IPL innings smashed Lockie Ferguson for three sixes in the last three balls to guide SRH to a big total 🔥👏

Another newcomer making an impact 🔥🔥#ShashankSingh #SRH #GTvsSRH #IPL2022 #Cricket pic.twitter.com/MN0FoAsm50

— Wisden India (@WisdenIndia) April 27, 2022

अब जो शशांक सिंह ने खेल दिखाया उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा था. उन्होंने लास्ट की 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े और सिक्स की हैट्रिक के साथ अपनी और हैदराबाद दोनों की पारी का बेहतरीन अंत किया.

कौन हैं शशांक सिंह?

शशांक सिंह का परिवार मूलरूप से छत्तीसगढ़ के भिलाई का है. लेकिन शशांक का जन्म और उनके क्रिकेट करियर को दशा और दिशा सब मुंबई में मिली. साल 2019 में उन्होंने ओडिशा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. इससे पहले वो 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन दिल्ली ने एक भी मैच खिलाए बिना ही उन्हें रिलीज कर दिया था. 2019 में शशांक को राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा था और 2021 में रिटेन भी किया था. लेकिन 2022 के ऑक्शन से पहले रिलीज किया और फिर सनराइजर्स ने उन्हें खुद से जोड़ लिया.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button