Loksabha Election Survey: तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब उसकी निगाहें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की ओर लग गई हैं। इन विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा था, जबकि फाइनल यानी कि लोकसभा चुनाव में महज अब कुछ दिन का ही समय शेष है।
ऐसे में करोड़ों जनता के बीच उत्सुकता है कि अगले साल कौन लोकसभा चुनाव जीतने वाला है। आम चुनाव को लेकर सर्वे भी सामने आने लगे हैं। ताजा सर्वे में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलांयस को झटका लगता दिख रहा है। बीजेपी अकेले के दम पर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर दिखाई दे रही।
‘टाइम्स नाउ और ईटीजी’ के ताजा सर्वे में एनडीए को 319 से 339 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 148-168 सीटों के मिलने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार, यदि अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 308-328 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 52-72 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा, वाईएसआरसीपी 24-25, डीएमके 20-24, टीएमसी 20-24, बीजेडी 13-15, बीआरएस 3-5 और अन्य के खाते में 60-76 सीटें आ सकती हैं।
किस राज्य में कितनी सीटें?
सर्वे में बताया गया है कि एनडीए को यूपी में 70-74 सीटें, इंडिया गठबंधन को 4-8 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली में छह से सात सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है। छत्तीसढ़ की बात करें तो यहां एनडीए 10-11, इंडिया अलायंस 0-1 सीट जीत सकती है। मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में एनडीए 27-29, इंडिया 0-1 सीट जीतने में कामयाब हो सकती है। वहीं, गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है।
दक्षिण भारत में किसे कितनी सीट?
आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी को 25 में से 24 सीट मिल सकती है। केरल में इंडिया गठबंधन को 18-20 सीट मिल सकती है। तेलंगाना में कांग्रेस को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, तमिलनाडु में इंडिया अलायंस को 39 में से 30-36 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को यहां बड़ा झटका लग सकता है और सिर्फ शून्य से एक सीट और एआईएडीएमके को 3-6 सीटें मिल सकती हैं।