एकतरफा प्यार और अंधविश्वास में तांत्रिक के हाथों गंवा बैठा जान
कहते हैं प्रेम इंसान को संवेदनशील बनाता है, लेकिन जब वही प्रेम एकतरफा हो, और उसे पाने की जिद अंधविश्वास की राह पकड़ ले, तो अंत सिर्फ दर्दनाक ही नहीं—खौफनाक भी हो सकता है। कानपुर देहात के शिवली इलाके से सामने आया यह मामला इसी दुखद सच्चाई की गवाही देता है।
26 वर्षीय राजा बाबू अपने गांव अरशदपुर शिवली की रहने वाली शादीशुदा गुड़िया उर्फ पूनम से एकतरफा प्यार करता था। प्यार के इस जुनून में राजा बाबू ने गुड़िया की सहमति, भावनाएं और रिश्तों की मर्यादा को समझने के बजाय, उसे अपने हिसाब से पाने का रास्ता चुन लिया। और यही रास्ता उसे एक तांत्रिक नीलू गौतम के दरवाज़े तक खींच ले गया—जहां से वह कभी वापस ज़िंदा नहीं लौट सका।
2 लाख रुपये में ‘मुहब्बत का जाल’, बदले में मिली मौत
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी तांत्रिक ने राजा बाबू को लड़की को वश में करने का झांसा दिया था. तंत्र–मंत्र की आड़ में दो लाख रुपये ऐंठ लिए गए. विश्वास ऐसा कि राजाबाबू ने इसे मुहब्बत की आखिरी उम्मीद मान लिया।
गुरुवार रात आरोपी नीलू के साथ तंत्र–क्रिया की बात को लेकर उसका विवाद हुआ. दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, नशा बढ़ा और बहस उग्र हो गई. तांत्रिक के सिर पर पैसा निकल चुका था, और हाथ में खून सवार हो गया. नशे की झोंक में आरोपी ने चाकू से कई वार किए, जिससे राजा बाबू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
प्यार नहीं… जिद थी, और जिद अंधे कुएं तक ले गई
गांव वालों के मुताबिक, राजाबाबू के व्यवहार में हाल के महीनों में बेचैनी और मानसिक दबाव साफ झलकने लगा था. उसके दोस्तों ने बताया कि वह अक्सर यह कहता था—
“अगर वह मेरी नहीं हो सकती… तो किसी की भी नहीं होगी.”
यही सोच उसे प्रेमी नहीं, बल्कि जिद का कैदी बना रही थी. उसने गुड़िया से कभी अपनी बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई, लेकिन मन में शादी के सपने सजाए बैठा था. परिवार और दोस्तों के समझाने के बाद भी वह भ्रम के दलदल में धंसता चला गया।
इस ब्लाइंड मर्डर की सूचना मिलते ही शिवली थाना पुलिस हरकत में आई. जांच और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया— आरोपी ने युवक को तंत्र–क्रिया के नाम पर ठगा था. नशे में पैसा लौटाने की बात पर विवाद हुआ और उसी ने हत्या कर दी. हमने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
